UPSC IFS Main Exam 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 से 7 मार्च 2021 के बीच होगा। जो अभ्यर्थी 4 अक्टूबर को आयोजित हुई यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पास घोषित किए गए हैं, वह मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा से पहले उन्हें डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) भी भरना होगा। डीएएफ फॉर्म यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है जिसे 27 नवंबर तक भरना होगा। कुल 1113 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे।
मुख्य परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला में होगी।
एडमिट कार्ड यूपीएससी वेबसाइट पर परीक्षा तिथि से तीन-चार सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे।
यूपीएससी ने कहा है कि आईएफएस भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा के मार्क्स जारी किए जाएंगे।
UPSC CMS Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएमएस परीक्षा के परिणाम जारी किए
UPSC CMS Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस लिखित परीक्षा के रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों यूपीएससी की सीएमएस परीक्षा में भाग लिया वे अब यूपीएससी की वेबसाइट पर अपनाप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर 2020 को किया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सीएमएस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2020 तक साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन (DAF) कर सकते हैं।
उचित समय पर यूपीएससी की ओर से यूपीएससी सीएमएस इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
सीएमएस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सूचना से लॉगइन कर अपनी मार्कशीट भी देख सकते हैं। हालांकि मार्कशीट की हार्ड कॉपी उन्हीं अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी जो इसके लिए विशेष रिक्वेस्ट करेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को खुद का पता लिखे लिफाफे के साथ आवेदन पत्र भेजना होगा।