रविवार को पटना के 27 केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रक्षा सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। अभ्यर्थियों को सेनेटाइज व थर्मल स्क्र्रींनग के बाद ही प्रवेश मिला। तीन पालियों में हुई परीक्षा में छात्र जीएस के सवालों से जूझते दिखे।
छात्र राजेश ने बताया गणित और अंग्रेजी के प्रश्न सामान्य स्तर के थे। प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि परीक्षा में 125-130अंक लाने वाले प्रतियोगी अभ्यर्थियों को सफलता मिलने के बहुत ज्यादा आसार हैं। भागलपुर से आए छात्र राकेश ने बताया कि तीन सौ अंकों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में सभी प्रश्न स्तरीय थे।
परीक्षा देकर लौटे छात्रों ने बताया कि गणित से 100, अंग्रेजी से 120 एवं जीएस से 120 प्रश्न पूछे गए थे। सभी के लिए 300 अंक निर्धारित थे। इसमें सामान्य स्तर के गणित और इंग्लिश के प्रश्न पूछे गए, लेकिन जीएस का प्रश्न समय ले रहा था।